मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, ‘चिट्ठी आई है’ जैसे कई लोकप्रिय गानों को दी आवाज, दिग्गज हुए दुखी

By: RajeshM Mon, 26 Feb 2024 6:32:26

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, ‘चिट्ठी आई है’ जैसे कई लोकप्रिय गानों को दी आवाज, दिग्गज हुए दुखी

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का सोमवार (26 फरवरी) को मुंबई में निधन हो गया। वे 72 साल के थे। बताया जा रहा है कि पंकज ने सुबह 11 बजे अंतिम सास ली, लेकिन परिवार ने इसकी जानकारी शाम 4 बजे के बाद जारी की। जानकारी के अनुसार पंकज लंबे समय से बीमार थे। पंकज के निधन की सूचना उनकी बेटी नयाब ने दी। नयाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि बहुत भारी मन से हम आपको पद्मश्री पंकज उधास के 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के कारण निधन होने की सूचना दे रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पंकज को 10 दिन से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रहे थे लेकिन वे उनको बचा नहीं पाए। पंकज ने ‘नाम’, ‘साजन’ और ‘मोहरा’ सहित कई हिंदी फिल्मों में प्ले बैक सिंगर के रूप में लोकप्रिय गानों को कर्णप्रिय आवाज दी। उनके ‘चिट्ठी आई है’, ‘जिएं तो जिएं कैसे’, ‘न कजरे की धार’ जैसे गाने आज भी लोगों को दिलों में बसे हुए हैं। उन्होंने करिअर की शुरुआत साल 1980 में एल्बम ‘आहट’ के साथ की थी।

इसके बाद उनके एक के बाद एक कई ऐसे एल्बम आए, जिन्होंने पूरी पीढ़ी का ध्यान खींचा। इनमें कुछ प्रमुख एल्बम हैं ‘मुकरार’, ‘तरन्नुम’, ‘महफिल’, ‘नायाब’ और ‘आफरीन’। पंकज के ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ और ‘थोड़ी-थोड़ी पीया करो’ जैसे गाने खूब हिट हुए। पंकज के बड़े भाई मनहर उधास (80) भी प्रख्यात गायक हैं। पंकज जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनका जन्म 17 मई 1951 को जेतपुर में हुआ था। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।

pankaj udhas,singer pankaj udhas,ghazal singer pankaj udhas,pankaj udhas death,pankaj udhas passes away,manhar udhas

सोनू निगम-माधुरी दीक्षित सहित इन हस्तियों ने पंकज को दी श्रद्धांजलि

पंकज के निधन का समाचार सामने आते ही उन्हें चाहने वाले लाखों-करोड़ों फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के दिल टूट गए। वे सोशल मीडिया के माध्यम से पंकज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गायक सोनू निगम ने लिखा, “मेरे बचपन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है। पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा याद करूंगा। यह जानकर मेरा दिल रोता है कि आप नहीं रहे। आपके होने के लिए आपका शुक्रिया... शांति।”

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन ने लिखा, “पंकज का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती।” एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने एक्स पर लिखा, “संगीत के दिग्गज पंकज उधास जी के निधन से बहुत दुःखी हूं। उनकी गजलों ने दुनियाभर के लोगों की आत्मा को छू लिया। उनकी विरासत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी! शांति।”

गायक अनूप जलोटा ने पंकज के साथ फोटो शेयर कर लिखा, “शॉकिंग.... म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज और मेरे दोस्त पंकज उधास का निधन। हम इस मुश्किल समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।” बता दें कि पंकज ने एअर होस्टेस फरीदा के साथ शादी की थी। उनके दो बेटियां हैं।

ये भी पढ़े :

# UPUMS में चाहिए जॉब तो करें आवेदन, नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर की जाएगी भर्ती

# जुकाम भगाना है तो गेहूं के आटे की गरमागरम लापसी खाकर देखें, इस पारंपरिक मिठाई का स्वाद भी शानदार #Recipe

# 2 News : नव्या ने बहन आराध्या के बारे में बताई यह बड़ी बात, ‘राहा कपूर से मिलती है मौसी पूजा भट्ट की शक्ल’

# 2 News : इस एक्ट्रेस ने पकड़ा सिद्धार्थ का हाथ तो भड़के फैंस, कंगना ने इस पोस्ट को शेयर करने के बाद किया डिलीट

# 2 News : करीना ने कहा, खुद को खुश रखने से खुशी मिलती है, यह हीरो भी सुशांत की जैसे देना चाहता था जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com